पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र, सीएम राहत कोष में देंगे एक माह का वेतन
देहरादून। उत्तराखण्ड के पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला लिया है। इसको लेकर उन्होंने सचिव विधान सभा को पत्र लिखकर उनके एक माह का वेतन राहत कोष में जमा करने की गुजारिश की है।
बीते दिनों में बेमौसम भारी बारिश उत्तराखण्ड में भारी तबाई मचाई। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक पर 900 करोड़ रुपये के नुकसान का प्राथमिक आकलन किया गया है। 232 से अधिक परिसंपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। क्षति का आंकड़ा और भी बढ़ने के आसार हैं। वहीं, आपदा में मरने वाले लोगों का आंकड़ा 77 पहुंच गया है।
आपदा में सड़कों, पुलों, आवासीय और व्यावसायिक भवनों, फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। पशु हानि भी हुई है। कई स्कूल भवन और अन्य सरकारी भवन भी इसकी जद में आए हैं। अभी तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, नैनीताल जिले में 74 भवनों को क्षति पहुंची है, इनमें 19 भवन पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गए, जबकि 55 भवनों को आंशिक क्षति पहुंची है। अल्मोड़ा में 40 भवनों को नुकसान पहुंचा है, इनमें सात भवन पूरी तरह से ध्वस्त हो गए, जबकि 33 भवनों को आंशिक क्षति पहुंची है। चंपावत में दो भवनों को आंशिक क्षति पहुंची है।