पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश नेगी बने कांग्रेस में प्रदेश महासचिव
सहसपुर। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह नेगी को उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किया गया है। पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राकेश नेगी के महासचिव पद पर नियुक्त का पत्र जारी किया है। राकेश नेगी को प्रदेश महासचिव बनाये जाने की खबर से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।
राकेश नेगी को भेजे नियुक्त पत्र में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने लिखा है कि कांग्रेस पार्टी में निष्ठा और संगठनात्मक रुचि को देखते हुए उन्हें पार्टी का महासचिव नियुक्त किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि राकेश नेगी के प्रदेश महासचिव पर नियुक्त से कांग्रेस को संगठनात्मक तौर पर प्रदेश में मजबूती मिलेगी। अपनी इस नियुक्ति पर राकेश नेगी ने कहा कि पार्टी ने उनको जो दायित्व सौंपा है उसका वे निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे