ऑनलाइन इंजिनियरिंग इंट्रेंस परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भण्डाफोड

देहरादून। एसओजी देहरादून और एसटीएफ मेरठ की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन इंजिनियरिंग इंट्रेंस परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भण्डाफोड किया। रायपुर क्षेत्र में स्थित परीक्षाा केन्द्र में छापेमारी कर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरोह के दो सदस्यों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने आरोपियों कब्जे से 01 लैपटॉप, 03 मोबाइल फोन तथा परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड व अन्य दस्तावेज भी बरामद किये।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने परीक्षा केन्द्र में पहले से ही सर्वर रूम के माध्यम से कुछ सिस्टमों का एक्सेस लिया गया था। सर्वर रूम से ही पेपर सॉल्वर के माध्यम से परीक्षार्थियों के पेपर को ऑनलाइन सॉल्व कर सबमिट करते थे।
मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून पुलिस को एसटीएफ मेरठ की टीम से देहरादून के कुछ संस्थानों में नकल माफियाओं द्वारा विभिन्न आनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को नकल कराये जाने के सम्बन्ध में गोपनीय जानकारी मिली।
इस पर देहरादून पुलिस द्वारा एसटीएफ मेरठ की टीम से समन्वय स्थापित करते हुए शनिवार को एसओजी देहरादून तथा एसटीएफ मेरठ की संयुक्त टीम ने सहस्त्रधारा रोड स्थित Edu Choice Consultancy नाम के कन्सल्टेंसी लैब में दबिश दी । जहां पर 20 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच Vellore Institute of Technology (Private university in Vellore) Tamil Nadu की आनलाइन इन्ट्रेंस परीक्षा भी आयोजित की गई थी।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ में गिरोह के सरगना कुलवीर, निवासी हरियाणा तथा गैारव, निवासी बिजनौर का नाम प्रकाश में आया है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।