September 22, 2024

गौरीकुण्डः उत्तराखण्ड पुलिस ने लौटाया यात्रियों का खोया बैग

रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा में तैनात उत्तराखण्ड पुलिस ने आधे घण्टे के भीतर श्रद्धालु का बैग ढूंढकर उन्हें सौपा। बताया जा रहा है कि इस बैग में यात्रियों दूसरे सामान के साथ नगदी भी थी। अपना खोया बैग पाकर श्रद्धालुओं ने उत्तराखण्ड पुलिस की प्रशंसा की है।

मिली जानकारी के मुताबिक 13 जून 22 को श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आए मध्यप्रदेश के हीरालाल गुप्ता और उनकी पत्नी सुनीता गुप्ता चौकी गौरीकुंड में आकर बताया कि वे अपने गांव में सब्जी का ठेला लगाते है और 12 जून को वे प्रीपेड की पर्ची लेकर गौरीकुंड से घोड़े से श्रीकेदारनाथ जी गए थे। केदारनाथ पहुँचने पर उनका बैग घोड़े पर ही छूट गया था, जिसमे पांच हजार रुपये है।

यात्रियों की इस शिकायत पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दयाल सिंह ने सन्दीप झिंक्वाण शेर सिंह रुचि और पीआरडी नंद किशोर को तत्काल घोड़े वाले का पता लगाने को कहा गया।

जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों ने 30 मिनट के अंदर घोड़े वाले का पताकर उसे चौकी बुलाकर यात्रियों का बैग ओर पांच हजार उनके सुपुर्द किया गया। जिस पर यात्रियों ने गौरीकुंड में तैनात पुलिस और उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद किया गया।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com