एसजीआरआर विश्वविद्यालय में जनरल बख्शी देंगे व्याख्यान
देहरादून। शुक्रवार यानि 20 मई को श्री गुरूराम राय विश्वविद्यालय देहरादून में ‘पराक्रम’ नाम से प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मेजर जनरल जी०डी० बख्शी व्याख्यान देंगे। इस व्याख्यान का आयोजन विश्वविद्यालय के ‘स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड कॉमर्स स्टडीज’ की ओर से किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० यू०एस० रावत ने ये जानकारी देते हुए बताया इस कार्यक्रम का आयोजन मेडिकल कालेज ऑडिटोरियम, पटेल नगर में सुबह 10 बजे से होगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजन किये जाते हैं। जिससे छात्र-छात्राएं अपने में इसका लाभ उठा सके।