September 22, 2024

हेलंगघाटी में घस्यारी महिलाओं को हिरासत में लेने के मामले ने पकड़ा तूल, कई संगठनों ने किया प्रदर्शन

चमोली। जोशीमठ स्थित हेलंग घाटी में टीएचडीसी और प्रशासन द्वारा बीती 15 जुलाई को घास लाती ग्रामीण महिलाओं को हिरासत में लेने और उनका चालान करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। रविवार को हेलंग की घटना को लेकर प्रदेश के कई सामाजिक संगठन व राजनीतिक संगठन के लोग महिलाओं के समर्थन में हेलंग पहुंचे। यहां उन्होंने टीएचडीसी कंपनी के मुख्य गेट पर ग्रामीण महिलाओं को समर्थन देते हुए धरना दिया।

गौरतलब है कि कि बीते कई दिनों से प्रदेश के चमोली जनपद स्थित हेलंग घाटी में घास लाती ग्रामीण महिलाओं से बदसलूकी का मामला चर्चाओं में है। इसको लेकर रविवार को कई सामाजिक संगठनों की ओर से सोशल मीडिया पर ‘हेलंग चलो’ कैंपेन चलाया गया। इसको लेकर प्रदेश भर के कई संगठनों से जुड़े लोग रविवार को महिलाओं के समर्थन में हेलंग पहुंचे। जहां बांध निर्माण कर रही कंपनी के चारागाह के ऊपर डंपिंग जोन बनाए जाने का विरोध दर्ज किया। प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी तैनात की गई।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com