गाजियाबाद धर्मांतरण केस : बद्दो की Game Win का खेल-‘कुरान पढ़ोगे तो जीतोगे’, चीटिंग भी करता था

ghaziabad-conversion-case-2

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद धर्मांतरण केस के मुख्य आरोपी शाहनवाज मकसूद खान को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. शाहनवाज पर आरोप है कि वह ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए युवाओं को अपने झांसे में लेकर उन्हें अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर करता था. इस पूरे मामले पर पुलिस ने अब बड़ा खुलासा किया है. यूपी पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, शाहनवाज गेम खेलते वक्त हमेशा चीटिंग करता और अपने को टॉप पर रखता. दूसरी ओर महाराष्ट्र की ठाणे कोर्ट ने बद्दो को ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया. यूपी पुलिस उसे कार से गाजियाबाद लेकर आएगी.

बच्चों को जाकिर नाइक के बारे में बताता

शाहनवाज गेम में अपने को टॉप पर रखता था. बच्चे जब चैट करके गेम को जीतने की उससे टेक्निक पूछते, तो वह इस्लाम की बातें करने लगता. गेम के दौरान वह अक्सर जाकिर नाइक के स्पीच की जिक्र करता. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शाहनवाज ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर खेल के नियमों का कभी भी पालन नहीं किया. वह चीटिंग करके बच्चों को जान बूझकर गेम में हरवा देता था.

शाहनवाज मकसूद को लोग बद्दो भी कहकर बुलाते हैं. उसकी उम्र 23 साल है. पुलिस ने उसके खिलाफ धर्मांतरण कानून सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है. जब यह मामला पुलिस के सामने आया तो वह यूपी से फरार होकर होकर महाराष्ट्र चला गया था. पुलिस ने कल रायगढ़ रायगढ़ के अलीबाग से गिरफ्तार किया है. वह यहां पर एक लॉज में छिप कर रह रहा था. शाहनवाज को आज ठाणे कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान यूपी पुलिस भी कोर्ट में मौजूद रही. कोर्ट ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया. कोर्ट ने यूपी पुलिस से कहा कि खाने से लेकर सब कुछ अब आप ही देखेंगे. वहीं, यूपी पुलिस ने कोर्ट से कहा कि बद्दो को कार से लेकर जाएंगे.

साल 2021 में दोनों की हुई थी बात

पीड़ित और बद्दो की जान पहचान फोर्ट नाईट गेमिंग एप के जरिये साल 2021में हुई थी. दोनों इस ऐप पर चैट के जरिए बात करते थे. फिर बाद में दोनों की फोन पर बात होने लगी. कुछ दिन बाद दोनों ने फोर्ट नाईट पर गेम खेलन बंद कर दिया. इसके बाद साल 2021 के दिसंबर में valorant गेम के जरिए फिर एक-दूसरे से बात करने लगे. इसी गेम का एक लेवल ICE BOX था. यहीं पर बद्दो ने युवक से धर्मांतरण की बात कही थी.