September 22, 2024

गाजियाबाद में आए कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा किस उम्र के लोग? सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी इसके मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिल्ली एनसीआर में भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना के आए मामलों में ज्यादातर 21-40 एज ग्रुप के हैं जबकि सबसे कम मामले 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में पाए गए. 18 से 24 अप्रैल के बीच गाजियाबाद में करोना के 27,027 सैंपल की जांच की गई जिसमें 257 मामले पॉजिटिव पाए गए. जिले में पॉजिटिविटी रेट 0.95 प्रतिशत है.

किस आयुवर्ग में कितने मामले

अधिकारियों के मुताबिक 12 अप्रैल से अबतक गाजियाबाद जिले में कोरोना के 371 मामले सामने आए हैं जिनमें 145 मामले 21-40 आयुवर्ग के लोगों में हैं जो कि कुल मामलों का 40 प्रतिशत है. इसमें 41-60 आयुवर्ग के 119 लोग हैं जो कुल मामलों का लगभग 33 प्रतिशत है. 13-20 साल आयुवर्ग के 45 मामले हैं जो कि कुल मामलों का 12 प्रतिशत है. इसमें 0-12 साल के 33 बच्चे हैं जो कि कुल मामलों का लगभग 9 प्रतिशत है. इसमें 60 साल से अधिक उम्र के 29 लोग हैं जो कि कुल मामलों का लगभग 8 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटे का आंकड़ा

बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के 213 नए मामले मामले सामने आए हैं. इस दौरान राज्य में दो मरीजों की मौत कोरोना वायरस से हुई. शनिवार को राज्य में 226 और शुक्रवार को 188 नए कोरोना संक्रमित पाए गए थे जबकि गुरुवार को राज्य में 205 नए कोरोना के मामले सामने आए थे. नोएडा और गाजियाबाद में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान नोएडा में 98 नए केस मिले जबकि गाजियाबाद में 56 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए.

देश का आंकड़ा

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,541 नए मामले सामने आए, 1,862 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से घर गए और 30 लोग की कोरोना से मौत हुई. देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 16,522 है जबकि अबतक कुल 5,22,223 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से जान जा चुकी है. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,87,71,95,781 हो गया है. रिकवरी दर वर्तमान में 98.75% है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com