September 22, 2024

जब कांग्रेस की ही रैली में लड़कियों ने लगाए राहुल गांधी और पार्टी के खिलाफ नारे, प्रियंका ने योगी सरकार पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महिलाओं पर फोकस रही है. पार्टी महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने महिलाओं को लेकर कई वादे किए हैं. वहीं राजधानी में रविवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन’ में भाग लेने आई लड़कियों ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लड़कियों ने कांग्रेर नेता राहुल गांधी के खिलाफ भी नारेबाजी की. जिसके को लेकर पार्टी असहज हो गई. असल में पार्टी द्वारा मैराथन के आयोजन की अनुमति नहीं मिलने की जानकारी लड़कियों को नहीं दी गई थी. जिसको लेकर वह नाराज हो गई और उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ खिलाफ नारेबाजी की.

असल में कोरोना को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने धारा-144 लागू किया है और इसका हवाला देते हुए रविवार को राजधानी में कांग्रेस पार्टी को मैराथन का आयोजन करने की अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दी. जबकि इस मैराथन के लिए कांग्रेस ने कई लड़कियों को बुलाया था. लेकिन यहां आयी प्रतिभागियों को इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी. जिसके बाद वो नाराज हो गई. कांग्रेस ने रविवार को इस मैराथन का आयोजन किया था और सुबह साढ़े सात बजे से राजधानी के लोहिया पथ पर 1090 चौराहे पर एकत्र होने लगी. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, कोषाध्यक्ष सतीश अजमानी और पार्टी के कुछ नेता मौजूद थे और उन्होंने लड़कियों को बताया कि मैराथन के लिए जिला प्रशासन की अनुमति नहीं दी गई. उनकी इस बात पर वह बिफर गई और उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सरकार की मंशा पर उठाए सवाल

वहीं मैराथन में हिस्सा लेने के लिए आई कुछ लड़कियों ने सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए और कहा कि जब शनिवार को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में राजधानी में हजारों छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे जा सकते हैं तो मैराथन को अनुमति क्यों नहीं दी गई. जबकि धारा 144 सबके लिए लागू है.

प्रियंका ने योगी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य की योगी सरकार पर इसको लेकर निशाना साधा और ट्वीट कर अपनी बात रखी. प्रियंका गांधी ने लिखा कि ‘मुख्यमंत्री लड़कियों को नियंत्रित करने जैसी महिला विरोधी बात करते हैं, इसलिए उन्होंने लखनऊ में लड़कियों की मैराथन नहीं होने दी. उन्होंने लिखा है कि ‘झांसी की लड़कियों ने आपको संदेश भेजा है कि लड़कियां नहीं सहेंगी और अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगी.

कल इकाना मैदान में होगी मैराथन

रविवार को जिला प्रशासन द्वारा अनुमित नहीं दिए जाने के बाद अब कांग्रेस पार्टी 28 दिसंबर को इकाना स्टेडियम में लड़कियों के लिए मैराथन का आयोजन करेगी. पार्टी के संचार विभाग के वाइस चेयरमैन पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि जिला प्रशासन ने मंगलवार को इकाना स्टेडियम में मैराथन के आयोजन को मंजूरी दे दी है और मैराथन सुबह 8 बजे से शुरू होगी.

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com