‘महिलाओं को हजार रुपये, ST जाति के लोगों का फ्री इलाज’, गोवा के लिए केजरीवाल ने किए वादे
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज गोवा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. उन्होंने कहा आज ST समाज के लिए आम आदमी पार्टी 8 बिंदू जारी कर रही है. आम आदमी पार्टी आएगी तो पूरा पैसा खर्च किया जाएगा, उनके लिए आरक्षित 3000 तुरंत पदों को भरा जाएगा.फोरेस्ट की जमीनों पर उनको हक दिया जाएगा. ST समाज के लोगों का फ्री इलाज कराएंगे.उनके लिए स्कूल खोले जाएंगे.
केजरीवाल ने आगे कहा, 1000 रुपए महिलाओं को दिए जाएंगे. संविधान के हिसाब से 12.5% बजट अनुसूचित जनजाति पर खर्च होना चाहिए जोकि नहीं हुआ हम करेंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी और कांग्रेस के पास गोवा के विकास के लिए कोई एजेंडा नहीं है, सिर्फ गालियां ही देते हैं. हम सभी के लिए एजेंडा लेकर आ रहे हैं, 18 साल से ऊपर सभी महिलाओं के लिए 1000 रुपए और सबको बिजली फ्री देने की बात कह रहे हैं तो हम सभी को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं.गोवा में आम आदमी पार्टी ने दो ST उम्मीदवारों को मौका दिया है. ST समाज के बच्चों को नौकरियां दी जाएंगी.
वहीं आज केजरीवाल ने फिर दोहराया कि कांग्रेस और बीजेपी के समर्थक पार्टी में ही रहें लेकिन इस बार मौका आम आदमी पार्टी को ही दें. केजरीवाल ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा, कुछ ही टाइम में करप्शन में कमाल कर दिया है, लोगों को सालों लग जाते हैं. राहुल गांधी के गोवा दौरे को लेकर उन्होंने कहा, राहुल गांधी गोवा आ रहे हैं तो उनका स्वागत है.
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया कि गोवा विधानसभा चुनाव के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी की ‘रणनीति’ कांग्रेस विधायकों को अपने पाले में लाकर सरकार बनाने की होगी. 2 फरवरी को हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि यह विधानसभा चुनाव गोवा के लिए महत्वपूर्ण है. केजरीवाल ने कहा, यह विधानसभा चुनाव गोवा के लिए महत्वपूर्ण है. गोवावासियों को यह तय करना है कि उनके लिए सबसे अच्छा क्या है. एक विकल्प आम आदमी पार्टी का समर्थन करना है, जिसने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने का वादा किया है. दूसरा विकल्प प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से बीजेपी का समर्थन करना है.
गोवा कांग्रेस प्रभारी दिनेश जी राव का बयान
वहीं गोवा कांग्रेस प्रभारी दिनेश जी राव ने आप पर हमले करते हुए हाल ही में कहा था, ‘कांग्रेस की बात करने से पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपनी ही पार्टी देख लेनी चाहिए. कितने बीजेपी सदस्यों ने (आप से और को) टिकट लिया और दिया है? अगर आप को वोट देते हैं तो आप बीजेपी को भी वोट कर सकते हैं. यह चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के बीच की लड़ाई है.’