September 22, 2024

अमित पालेकर होंगे AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

गोवा समेत देश के पांच राज्यों में चुनावी गहमागहमी तेज है। मंगलवार को पंजाब में सीएम प्रत्याशी के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी आज गोवा में अपने सीएम उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा चुनाव के लिए अमित पालेकर  को अपना सीएम फेस घोषित किया। अमित पालेकर भंडारी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। वह पेशे से वकील हैं।

गौरतलब है कि हर बार की तरह इस बार फिर गोवा में एक चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी। जबकि अन्य राज्यों के साथ यहां भी 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी। पिछली बार 2017 में गोवा में भी एक ही चरण में चुनाव हुए थे।

आपको बता दें 40 सीटों वाले गोवा की विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है। राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2017 में हुआ था। कांग्रेस 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन वो सरकार नहीं बना सकी। बीजेपी ने 13 सीटें जीतीं और वो एमजीपी, जीएफपी व दो निर्दलीय विधायकों के सहारे सरकार बनाने में सफल रही। मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बने, लेकिन 17 मार्च 2019 को मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद डॉ. प्रमोद सावंत को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया।

2017 विधानसभा चुनाव का हाल

कुल सीट- 40

बीजेपी- 13

अन्य- 10

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com