देवभूमि संस्कृति ज्ञान परीक्षा सम्पंन: 24 घण्टे के भीतर अपलोड होगी उत्तर कुंजी

0
WhatsApp Image 2018-12-31 at 17.14.45

ग्लोबल शिक्षा समिति समाल्टा, देहरादून के तत्वावधान में कालसी ब्लॉक के 13 राजकीय इण्टर कॉलेजों के साथ एस.एम.आर. डिग्री कॉलेज साहिया में देवभूमि संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया

परीक्षा में 481 छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया जिसमें राजकीय इण्टर कॉलेज कोटी कालोनी में 27, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज हरिपुर में 29, राजकीय इण्टर कॉलेज कालसी में 24, राजकीय इण्टर कॉलेज बेसोगिलानी में 33, जौनसार बावर राजकीय इण्टर कॉलेज साहिया में 36, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज साहिया में 38, राजकीय इण्टर कॉलेज कुन्ना डागुरा में 34, राजकीय इण्टर कॉलेज नगऊ खेत मे 24, राजकीय इण्टर कॉलेज नागथात में 21, राजकीय इण्टर कॉलेज मुन्धान में 12, राजकीय इण्टर कॉलेज कचटा गांगरोऊ में 52, राजकीय इण्टर कॉलेज लखवाड़ में 25, राजकीय इण्टर कॉलेज पजिटिलानी में 83 एवं एस. एम.आर. डिग्री कॉलेज साहिया में 43 छात्रों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया । परीक्षा संचालन में पारदर्शिता हेतु सभी परीक्षा केंद्रों में आयोजक मण्डल द्वारा परीक्षा प्रभारी नियुक्त किये गए जिसमे कोटी कालोनी में सुनील दत्त शर्मा, हरिपुर में यशपाल सिंह चौहान, कालसी में अरविंद सिंह चौहान, बेसोगिलानी में सुमित राणा, जौ.बा. साहिया में श्री नितिन तोमर, साहिया बालिका में कु.रीता तोमर, कुन्ना डागुरा में गम्भीर सिंह चौहान, नगऊ खेत मे संजीव सिंह चौहान, नागथात में वीरेन्द्र सिंह तोमर, मुन्धान में सन्दीप सिंह तोमर, कचटा में परीक्षा संयोजक अनिल सिंह तोमर, लखवाड़ में विवेक नैथानी, पजिटिलानी में दिगम्बर सिंह बिष्ट एव एस.एम.आर.डिग्री कॉलेज साहिया में बचन सिंह चौहान एवं अर्जुन सिंह चौहान को नियुक्त किया गया । सभी परीक्षा प्रभारियों द्वारा विद्यालय के सहयोग से शांति पूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराई गई ।

प्रश्रपत्र की उत्तर कुंजी www.smrdc.in पर अगले 24 घण्टे के भीतर अपलोड कर दी जायेगी, साथ ही परीक्षा परिणाम 10 जनवरी, 2019 को घोषित किये जायेंगे । आगामी सत्र में परीक्षा आयोजन हेतु सभी विद्यालयों से सुझाव मांगे गये है । ग्लोबल शिक्षा समिति राज्य में छात्रों के बौद्धिक विकास हेतु प्रतिबद्ध है द्वितीय चरण में कालसी एवं चकराता दोनो ब्लॉकों के सभी राजकीय इण्टर कॉलेजों के साथ साहिया, चकराता एवं त्यूनी डिग्री कॉलेजों में परीक्षा आयोजित की जायेगी ।
परीक्षा संयोजक अनिल सिंह तोमर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *