September 22, 2024

जल्द सस्ता हो सकता है सोना खरीदना, इंपोर्ट ड्यूटी घटाकर 4% करने की तैयारी, जानिए पूरा मामला

आम लोगों के लिए एक बड़ी खबर आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वाणिज्य मंत्रालय ने गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का प्रस्ताव दिया है. इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी का प्रस्ताव दिया है.इंडस्ट्री के मुताबिक, इंपोर्ट ड्यूटी घटाने से सोने की कीमतों में गिरावट आएगी. एक झटके में सोने के दाम 3.5 फीसदी तक कम हो जाएंगे.

अगर सरकार वाणिज्य मंत्रालय की सिफारिशों को मान लेती है तो इसका सीधा असर सोने की तस्करी कम होने के रूप में देखा जाएगा.

अभी कितनी लगती है ड्यूटी

सरकार इससे पहले बजट में सोने और चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाई थी. इंपोर्ट ड्यूटी को 12.5 फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी कर दिया था. वहीं, अब 7.5 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी करने की तैयारी है.

ड्यूटी कम होने से कितना सस्ता होगा सोना

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इंपोट्र ड्यूटी घटने से सोना और चांदी सस्ता होगा. एक झटके में सोने के दाम 3.5 फीसदी तक कम हो जाएंगे. वहीं, ऐसा करने से निवेशकों की भी भागीदारी ट्रेडिंग में बढ़ेगी. वहीं इस क्षेत्र में संगठित कारोबार को बढ़ावा मिलेगा.

इससे स्मगलिंग भी रोकने में मदद मिलेगी. उनका कहना है कि सरकार का यह कदम बुलियन इंडस्ट्री और निवेशकों के लिए बेहतर साबित होगा.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com