September 22, 2024

धनतेरस-दिवाली से पहले सस्ता हो गया सोना, जानें क्या है लेटेस्ट रेट

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 66 रुपये के नुकसान के साथ 50,516 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,582 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 101 रुपये की तेजी के साथ 56,451 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. पिछले कारोबारी सत्र में यह 56,350 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

फ्यूचर्स ट्रेड में कीमतें

फ्यूचर्स ट्रेड में सोने की कीमतें गुरुवार को 50,200 रुपये पर स्थिर रही हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अक्टूबर डिलीवरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट्स स्थिरता के साथ 50,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे थे. यह 13,301 लोट्स के बिजनेस टर्नओवर के लिए है.

आपको बता दें कि अक्टूबर का महीना शुरू होने के साथ त्योहारी सीजन आ गया है. इसी महीने धनतेरस, दिवाली का त्योहार है. ऐसे में सोने की डिमांड में बड़ा इजाफा होगा. जानकारों का मानना है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए घरेलू बाजार में सोने की कीमत अगले दो से तीन महीनों के दौरान सोने का भाव 53,500 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर सकता है. वहीं, सोने की वायदा कीमत 53 हजार के करीब तक जा सकती है. एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि अभी की स्थिति पर ध्यान दें, तो आने वाले दिनों में सोने की डिमांड में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. ऐसे में वे निवेशकों को इसमें पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं. उनका मानना है कि निवेशक अपने इन्वेस्टमेंट का 20 फीसदी हिस्सा सोने में लगा सकते हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com