Google Doodle पर छाईं ‘ट्रेजेडी क्वीन’, 85वें जन्मदिन पर मीना कुमारी को किया याद
गूगल ने आज ‘ट्रेजेडी क्वीन’ के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस मीना कुमारी को याद किया है। भारतीय सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री के 85वें जन्मदिन पर गूगल ने Meena Kumar’s 85th Birthday नाम का डूडल बनाकर उन्हें याद किया है। डूडल ने मीना कुमारी को लाल साड़ी का लुक दिया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। डूडल में मीना कुमारी आसमान में टिमटिमाते सितारों के बीच काफी गंभीन नजर आ रही हैं।
मीना कुमारी के फिल्मी सफर की बात करें तो ने सिनेमा में करीब तीन दशकों तक राज किया है। इनकी फिल्मों को आज भी क्लासिक श्रेणी में रखा जाता है। साहिब, बीवी और गुलाम, परिणीता, फूल और पत्थर, दिल एक मंदिर, काजल और पाकीजा जैसी फिल्मों में उनके शानदार एक्टिंग के लिए लोग आज भी उन्हें याद करते हैं। अपने 30 साल के फिल्मी करियर में मीना कुमारी ने 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के साथ-साथ असल जिंदगी में भी मीना कुमार के साथ कई दुखद हादसे हुए।
मीना कुमारी का असली नाम महजबीन बेगम है। उनका जन्म 1 अगस्त 1932 को हुआ था। मीना कुमारी के माता-पिता इकबाल बेगम और अली बक्श थे और वह उनकी तीसरी बेटी थीं। ऐसा कहा जाता कि जब मीना कुमारी का जन्म हुआ तो उनके माता-पिता के पास हॉस्पिटल की फीस भरने के लिए पैसे तक नहीं थे। इसके बाद, उन्होंने एक अनाथालय के बाहर अपनी बेटी को छोड़ने का फैसला किया। हालांकि, कुछ घंटों बाद ही उनका प्यार उन्हें वापस अनाथालय ले गया और वहां से वे बेबी महज़बीं को वापस ले आए।