सरकार पढ़ रही है आपके WhatsApp मैसेज! पढ़ें PIB ने क्या कहा?
अगर आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज आया है जिसमें दावा किया गया है कि सरकार आपकी निजी WhatsApp चैट पढ़ रही है, तो उस पर विश्वास न करें। भारत सरकार ने पीआईबी फैक्ट चेक के अपने आधिकारिक ट्विटर चैनल के माध्यम से व्हाट्सएप पर सर्कुलेट इस झूठे दावे का खंडन किया है। व्हाट्सएप पर सर्कुलेट इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सरकार मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर लोगों के निजी मैसेज की निगरानी कर रही है और उन्हें पढ़ रही है।
PIB ने किया दावे का खंडन
पीआईबी फैक्ट चेक ने यह भी स्पष्ट किया कि आधिकारिक व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म मैसेज स्टेटस के लिए रेड टिक का उपयोग नहीं करता है। इसके बजाय, यह ग्रे टिक का उपयोग करता है जो रिसीवर द्वारा मैसेज पढ़ने पर ब्लू हो जाता है। इसलिए, व्हाट्सएप और सरकारी निगरानी पर रेड टिक दिखाने वाली फोटो पूरी तरह से फर्जी है।
व्हाट्सएप मैसेज होते हैं एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन