September 22, 2024

भर्ती के लिए आयोग का विरोध करेंगे अशासकीय स्कूल

देहरादून। अशासकीय स्कूलों में शिक्षक-कर्मचारी भर्ती के लिए नया चयन आयोग बनाने का विरोध शुरू हो गया। रविवार को अशासकीय विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से आयोग गठन क विरोध करने का फैसला किया गया है।

इस बाबत प्रस्ताव पारित किया गया है। एसोसिएशन ने कहा कि यदि सरकार ने अशासकीय स्कूलों में भर्ती का अधिकार छीनने की कोशिश की तो आंदोलन भी होगा और न्यायिक लड़ाई भी लड़ी जाएगी।

हिन्दू नेशनल इंटर कालेज में आयोजित बैठक में सभी वक्ताओं ने आयोग को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि यूकेएसएसएससी हो या कोई भी आयोग,सबकी कलई खुल चुकी है। प्रवीण कुमार जैन ने कहा कि अशासकीय विद्यालयों के प्रति सरकार का दुराग्रह साफ दिखाई देता है। बैठक में एसोसिएशन के संरक्षक चंन्द्र मोहन सिंह पयाल, राजेश सती, चन्द्री चंद, उत्तम नेगी मौजूद रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com