गलत सूचना परोस रही है कृषि और उद्यान विभाग की सरकारी वेबसाइट
देहरादून। उत्तराखण्ड की सरकार सूचना तकनीकी के इस दौर में कहीं पिछड़ी नजर आती है। मंत्रिमण्डल को गठित हुए तकरीबन एक महीने का अरसा बीत चुका है। लेकिन सरकारी विभागों की वेबसाइटों में पिछली सरकार के मंत्रियों के नाम अभी तक दर्ज है। उत्तराखण्ड सरकार की कृषि और उद्यान विभाग की सरकारी वेबसाइट पर ही गौर करें तो ये वेबसाइट सुबोध उनियाल को विभागीय मंत्री बता रही है। जबकि नई सरकार में गणेश जोशी को कृषि और उद्यान विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।
ऐसा मालूम होता है विभाग के अफसरों का सारा जोर विभाग के निदेशालय को चौबटिया से ताले लगाकर देहरादून लाने पर लगा हुआ है। तभी विभाग के अधिकारी-मंत्री का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। ये सरकार भले ही पब्लिक की सुविधा के लिए एप्प और टोल फी नम्बर लॉच कर वाहवाही लूटने में माहिर हो लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान कभी नहीं दिया है कि नम्बर और एप चालू हाल में भी है कि नहीं। उद्यान विभाग की वेबसाइट में मौजूद फोन नम्बरों पर काल करके देख लीजिए अधिकांश नम्बर बंद है।