September 22, 2024

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, सचिव संतोष बडोनी निलम्बित

देहरादून। यूकेएसएसएसी पेपर लीक मामले में प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। लगातार दबाव के बाद सरकार ने पहली बार सबसे बड़ी कार्रवाई की है। इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए सचिव संतोष बडोनी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। संतोष बडोनी शुरुआती दौर से इस पद पर बने हुए थे। विपक्ष के विधायकों के साथ-साथ अन्य लोग भी संतोष बडोनी के ऊपर कार्रवाई नहीं होने पर सरकार पर सवाल उठा रहे थे। ऐसे में शासन ने देर रात आदेश जारी करते हुए संतोष बडोनी के सस्पेंड को कंफर्म किया है।

बीते दिनों उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा था कि बीजेपी सरकार के माननीयों के चहेतों को जहां बिना किसी इंटरव्यू और परीक्षा के नौकरियां दी जा रही हैं। वहीं योग्य और शिक्षित युवा बिना नौकरियों के लिए भटकने को मजबूर हैं। उत्तराखंड में कई विभागों में भर्तियों में घोटाले सामने आना और उसके बाद बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा होनी चाहिए और मुख्य आरोपियों की संलिप्तता सामने आनी चाहिए। राहुल गांधी और कांग्रेस का प्रयास है कि उत्तराखंड के युवाओं के साथ कोई नाइंसाफी ना हो।

वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि यूकेएसएससी परीक्षा में बड़ा घोटाला हुआ है और इसमें बीजेपी सरकार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए और हमें सीबीआई से कम की जांच मंजूर नहीं है।

साथ ही 28 अगस्त को कांग्रेस ने सीबीआई जांच कराने की मांग की थी। उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा इस घोटाले से देवभूमि कलंकित हो रही है। अब वो दिन दूर नहीं है, जब उत्तराखंड को भ्रष्ट राज्य के नाम से जाना जाएगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com