सामाजिक कार्यो के लिए राज्यपाल ने मोहन सिंह खत्री को किया सम्मानित
देहरादून। राजभवन में चल रहे दो दिवसीय बसंतोत्सव का बुधवार को समापन हुआ। इस में भारी तादार में लोगों ने फूलों की सुंदरता का आनंद लिया। उद्यान विभाग द्वारा आयोजित बसंतोत्सव की रनिंग ट्रांफी आईआईटी रुड़की को मिली। राजयपाल ने इस दौरान पुष्प प्रतियोगिता, फोटो प्रतियोगिता आदि श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इस मौके पर सामाजिक कार्यों के लिए मोहन सिंह खत्री को सम्मानित किया गया।पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य के सचिव डा० रंजीत कुमार सिन्हा, सचिव आर०मीनाक्षी सुंदरम्, निदेशक उद्यान डा० एचएस बावेजा जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।