नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रही है सरकार: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बात की। इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा, ”सरकार नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रही है, ताकि लाभार्थियों तक योजनाएं पहुंचे। मुझे संतोष है कि अब आपके परिवार की राशन की समस्या का समाधान हो गया है।”
Govt is making efforts to provide every possible help to the citizens. Schemes should reach the beneficiaries. I'm satisfied that your family's ration problem is solved now: PM Narendra Modi while speaking with one of the beneficiaries of Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana pic.twitter.com/VieDliIV8h
— ANI (@ANI) August 3, 2021
पीएम मोदी ने कहा, ”आज़ादी के बाद से ही करीब-करीब हर सरकार ने गरीबों को सस्ता भोजन देने की बात कही थी। सस्ते राशन की योजनाओं का दायरा और बजट साल दर साल बढ़ता गया, लेकिन उसका जो प्रभाव होना चाहिए था, वो सीमित ही रहा। इसका एक बड़ा कारण था- प्रभावी डिलिवरी सिस्टम का ना होना।”