November 24, 2024

GST: रोजमर्रा की 200 से ज्यादा चीजें सस्ती

23rd gst council meeting in guwahati 3c36fa86 c607 11e7 94e0 d13ec9d58666

केंद्र सरकार ने आम जनता और व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए जीएसटी में अब तक के सबसे बड़े बदलाव करते हुए 200 से ज्यादा चीजों पर टैक्स की दरें कम करने की घोषणा की है। रोजाना उपयोग की 178 वस्तुओं पर 28 फीसदी के बजाय अब 18 फीसदी जीएसटी लगेगा। सरकार के इस कदम से पेंट और सीमेंट को छोड़कर घर बनाने की सभी वस्तुएं सस्ती हो गई हैं।

इसके अलावा अब सभी रेस्त्रां पर एक समान पांच फीसदी का टैक्स लिया जाएगा। शुक्रवार को जीएसटी परिषद की गुवाहाटी में हुई 23वीं बैठक में सर्वसम्मति से ये फैसले किए गए। अब 28 फीसदी के उच्चतम दर के दायरे में सिर्फ 50 लग्जरी वस्तुएं बच गई हैं। इस निर्णय से सरकार को सालाना 20 हजार करोड़ रुपये के राजस्व की चपत लगेगी।

union finance minister arun jaitley with state 610977

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने परिषद की बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि 13 वस्तुओं पर टैक्स 18 से घटाकर 12 फीसदी, छह वस्तुओं पर 18 से घटाकर पांच फीसदी, छह वस्तुओं पर पांच से घटाकर शून्य और आठ वस्तुओं पर 12 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी कर दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *