September 22, 2024

14 मार्च को होगी GST काउंसिल की बैठक, जानिए- कौन से प्रोडक्‍ट्स हो सकते हैं सस्‍ते

गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) काउंसिल की बैठक 14 मार्च को दिल्ली के विज्ञान भवन में होने जा रही है. काउंसिल की बैठक में दर में एकरुपता लाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. माना जा रहा है कि खाने-पीने और पहनने के प्रोडक्ट्स पर लगने वाले GST दर को कम किया जा सकता है.

GST काउंसिल की बैठक में दर समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

GST की बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब केंद्रीय बजट में कई उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है. ऐसे में 14 मार्च को होने वाली बैठक में कई उत्पादों पर महंगे हुए GST की दर को कम करने पर विचार किया जा सकता है. इसके अलावा GST राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए रणनीति तैयार करने पर भी चर्चा होगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होनेवाली बैठक में प्रोड्क्ट्स के बढ़ते दाम को काबू करने पर मंथन होगा. बैठक में मोबाइल फोन, जूता-चप्पल और कपड़ा के सस्‍ते होने की उम्‍मीद की जा रही है. अभी सेल्यूलर मोबाइल फोन पर 12 प्रतिशत शुल्क है जबकि इसके कुछ कच्चे प्रोडक्ट पर GST 18 प्रतिशत लगता है. वहीं टेक्‍सटाइल उद्योग में भी GST की दर एक समान नहीं है. 5, 12 और 18 प्रतिशत GST दर होने से रिफंड के दावे में कठिनाई होती है.

लंबे समय से लंबित मुद्दों पर भी होगा मंथन

बैठक में ग्राहकों और कारोबारियों के बीच GST दर से पैदा हुए भ्रम को दूर करने पर भी विचार किया जाएगा. जिसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी. इसके अलावा GST नेटवर्क पोर्टल की खामियों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. बैठक में इन्फोसिस से इसके समाधान की गुहार लगाने पर भी बात होगी. काउंसिल की बैठक इस बात पर भी विचार करेगी के कैसे GST e-way बिल सिस्टम को फास्टैग मैकेनिज्म से जोड़ा जाए. इसके अलावा GST रजिस्टर्ड करदाता की पहचान को आधार से जोड़ने पर भी मंथन हो सकता है. 1 अप्रैल से GST के तहत हर महीने लकी ड्रा के फैसले पर भी विचार किया जा सकता है. हालांकि नये रिटर्न फाइल करने की व्यवस्था और ई-इनवॉयस के क्रियान्वयन को अभी टाला जा सकता है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com