आर्थिक गतिविधि में तेजी की बदौलत जुलाई 2022 में 1.49 लाख करोड़ रुपये रहा जीएसटी कलेक्शन

gst

जुलाई, 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,48,995 करोड़ रुपये रहा है जो अब तक का दूसरा सबसे अधिक है. जबकि जून महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,44,616 करोड़ रुपये रहा था. अप्रैल 2022 में 1,67,540 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन रहा था उसके बाद जूलाई में सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन देखा गया है.  बीते वर्ष जुलाई 2021 के मुकाबले जुलाई 2022 में जीएसटी कलेक्शन में 28 फीसदी का उछाल आया है. बीचे वर्ष जुलाई में 1,16,393 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन रहा था.

वित्त मंत्री के मुताबिक जुलाई, 2022 के 1,48,995 करोड़ रुपये के जीएसटी कलेक्शन में सीजीएसटी(CGST) 25,751 करोड़ रुपये, 32,807 करोड़ रुपये एसजीएसटी(SGST, 79,618 करोड़ रुपये आईजीएसटी कलेक्शन रहा है जिसमें 41,420 करोड़ रुपये वस्तुओं के इंपोर्ट से वसूला गया है और सेस  कलेक्शन की हिस्सेदारी 10,920 करोड़ रुपये रही है. 1 जुलाई 2017 में जीएसटी के लागू होने के बाद जीएसटी कलेक्शन का ये दूसरा सबसे उच्चतम आंकड़ा है. वहीं ये लगातार पांचवा महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. और हर महीने जीएसटी कलेक्शन में उछाल ही देखा जा रहा है.