September 22, 2024

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022- ‘जितना कीचड़ उछालोगे, उतना खिलेगा कमल’, पीएम मोदी का हमला- कांग्रेस में गाली देने की होड़

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में दूसरे चरण के लिए चुनावी रैली कर रहे हैं. उन्होंने गुजरात के कलोल में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि भारत मोबाइल फोन में इतनी क्रांति लाएगा. 2014 में जब आपने मुझे दिल्ली भेजा था, तब वहां मोबाइल फोन बनाने की दो फैक्ट्रियां थीं, आज 200 से ज्यादा हैं.

PM मोदी ने जनता से पहले के सभी रिकॉर्ड तोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य में एक बार फिर से कमल का फूल खिलना चाहिए. मैं गुजरात का बेटा हूं. इस राज्य ने मुझे जो गुण दिए हैं, गुजरात ने मुझे जो ताकत दी है, जो गुण गुजरात ने मुझे दिए हैं, उन्हीं से अब इन कांग्रेसियों को परेशान कर रहा हूं.

‘रावण’ वाले बयान पर पीएम मोदी का तंज 

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को तो राम सेतु से भी नफरत है. कांग्रेस में पीएम पद को नीचा दिखाने के लिए इस बात पर कंपीटिशन चल रहा है कि कौन सबसे ज्यादा गाली दे सकता है. उन्होंने रावण और हिटलर वाले बयान को लेकर यह बात कही. उन्होंने कहा कि लोग जितना किचड़ उछालेंगे कमल उतना ही खिलेगा.

जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा’

कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि उनके लोकतंत्र में आस्था और अविश्वास ही उनका विषय है. परिवार के लिए जीना है तो आपकी मर्जी, लेकिन एक बात लिख लीजिए जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा खिल जाएगा. 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com