गुजरात: जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा पहुंचा 25, 40 अस्पताल में भर्ती
गुजरात के बोटाद जिले में कथित तौर पर अवैध शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या 25 तक पहुंच गई है। वहीं, करीब 40 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। खबरों के मुताबिक बोटाद के नबोई चौकड़ी के पास एक देशी शराब ठिकाने से रात में शराब पीकर घर लौटे एक दर्जन से अधिक लोगों की सुबह तबीयत बिगड़ गई।
उन्हें उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत के बाद बरवाला के एक अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही भावनगर रेंज के आईजी अशोक यादव समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। नौ लोगों को रेफर भावनगर रेफर किया गया है।
रेंज आईजी ने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया गया है। गुजरात के पुलिस उप-महानिरीक्षक दीपेन भद्रन, भावनगर के पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी भी कई अधिकारियों की टीम के साथ घटना की जांच के लिए रोजिड गांव पहुंच गए हैं.
बरवाला अस्पताल से नौ लोगों को इलाज के लिए भावनगर रेफर कर दिया गया है।
सरपंच ने घटना की निंदा की
रोजिड गांव के सरपंच जेडी डुंगरानी का आरोप है कि उनकी शिकायत के बावजूद गांव में देशी शराब का धंधा चलता रहा। मार्च 2022 में, उन्होंने कथित तौर पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन से गांव में देशी शराब की दुकानें चलाने की शिकायत की थी और उन्हें हटाने की मांग की थी।