September 21, 2024

चुनाव से पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर सकती है गुजरात सरकार, कैबिनेट में पेश होगा प्रस्ताव

गुजरात चुनाव से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार गुजरात सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट लागू कर सकती है। इसके लिए गुजरात सरकार द्वारा कमेटी बनाई जाएगी। आज कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव पेश किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सरकार एक कमेटी गठित कर सकती है, ये कमेटी समान नागरिक संहिता की संभावनाएं तलाशेगी। इसके लिए विभिन्न पहलुओं का आकलन और मूल्यांकन किया जाएगा।

कमेटी का किया जाएगा गठन: गुजरात के गृहमंत्री

इस कमेटी की अध्यक्षता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे। गुजरात के गृहमंत्री ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। इसके लिए एक कमेटी का गठन करने की योजना है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में वह दोपहर तीन बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।

‘आप’ ने सीएम फेस के लिए खेला यह दांव

इसी बीच जहां गुजरात में बीजेपी वापस सत्तासीन होने के लिए बड़े दांव खेल रही है। वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने अपनी पार्टी के सीएम फेस के लिए जनता की राय जानी है। दिल्ली के सीएम और ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जनता से पूछा है कि उनकी पार्टी की ओर से अगला सीएम फेस कौन होगा।

3 नवंबर तक मांगी राय

सूरत में दिल्ली CM और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘हम चाहते हैं कि गुजरात के लोग हमें बताएं कि ‘आप’ की ओर से अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि हम एक नंबर और एक ईमेल ID जारी कर रहे हैं। आप 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक इस पर अपनी राय भेज सकते हैं। हम 4 नवंबर को परिणाम घोषित करेंगे।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com