सूरत के GIDC इलाके में केमिकल टैंकर से गैस लीक, 6 मजदूरों की मौत

FIYnI7iVkAQ8zfb

सूरत में सचिन इलाके में स्थित विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल में केमिकल टैंकर के लीक होने से 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 25 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी मजदूरों को अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है।

 

आपको बता दें कि इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में कपड़े की फैक्ट्री में केमिकल वेस्ट टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई थी। यह हादसा अहमदाबाद के ढोलका स्थित चिरिपाल ग्रुप की विशाल फैब्रिक यूनिट में हुआ था। हालांकि उस हादसे में गैस लीक का पता नहीं चल सका था।