हनुमान चालीसा विवाद: एनसीपी कार्यकर्ता फहमीदा हसन ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी, पीएम आवास के बाहर हनुमान चालीसा पाठ की मांगी इजाजत
लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर शुरू हुआ विवाद अब और तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर मुंबई से दिल्ली तक सियासी बवाल देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां निर्दलीय सांसद नवनीत राणा मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं तो वहीं, दूसरी ओर उनके पति रवि राणा इस समय तलोजा जेल में बंद हैं। वहीं, भाजपा नेता किरीट सोमैया ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में उन पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखा है। किरीट सोमैया ने केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से अपने ऊपर हुए हमले की उन्हें जानकारी दी और महाराष्ट्र के कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।
केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात पहले किरीट सोमैया ने कहा कि महाराष्ट्र में टेरर पैदा करना, पुलिस का माफिया उपयोग करने का काम उद्धव जी कर रहे हैं जिसमें मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे भी शामिल हैं और उन्होंने मेरे ऊपर फर्जी एफआईआर दर्ज़ कर दी। आज हम केंद्रीय गृह सचिव से मिलने आए हैं और उनसे स्पेशल टीम भेजने की बात करेंगे
इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता फहमीदा हसन ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर प्रधानमंत्री आवास के बाहर हनुमान चालीस के साथ धार्मिक पाठ करने की इजाजत मांगी है। उन्होंने इस पत्र में लिखा, मैं फहमीदा हसन खान कांदिवली मुंबई महाराष्ट्र आपसे निवेदन करती हूं कि मुझे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास के बाहर हनुमान चालीसा, नवकार मंत्र, गुरु ग्रंथ और नोविनो पढ़ने की अनुमति दी जाए। कृप्या दिन और समय मुझे बताएं।
गौरतलब है कि शनिवार को राणा दंपति ने सीएम आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही थी। इसके बाद बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राणा दंपति के घर के बार हंगामा कर दिया था। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में नवनीत ने कानून और व्यवस्था पर चिंता जाहिर की थी और कहा था कि सीएम राज्य में बंगाल जैसी स्थिति तैयार कर रहे हैं।