कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राहुल की ताजपोशी के बाद अमेठी में जश्न का माहौल
अमेठी। राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके संसदीय क्षेत्र में जश्न का माहौल है। रविवार को पार्टी की ओर से राहुल की ताजपोशी का आधिकारिक ऐलान होने के बाद अमेठी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। राहुल के अध्यक्ष बनने के बाद अमेठी के कई इलाकों कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और आम लोगों के बीच मिठाई बांटी।
राहुल गांधी के कांग्रेस का अध्यक्ष चुने जाने पर एमएलसी दीपक सिंह ने खुशी का इजहार करते हुए इसे एक सराहनीय कदम बताया। वहीं अमेठी के कांग्रेस कार्यकर्ता प्रांजल तिवारी ने कहा कि राहुल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से कांग्रेस और मजबूत होगी, साथ ही युवा नेतृत्व को आगे बढ़ने का और मौका मिल सकेगा।
राहुल की ताजपोशी के बाद अमेठी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा ने कहा कि राजीव गांधी ने जिस युवा भारत का सपना देखा था वह आज पूरा हो गया है। राहुल के अध्यक्ष बनने से युवा राजनीति के एक नए युग की शुरुआत होगी और अमेठी की राजनीति में भी नई शुरुआत हो सकेगी।