राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, राजभवन में करेंगी ध्वजारोहण
देहरादून। उत्तराखण्ड़ की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने देशवासियों तथा प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। राज्यपाल श्रीमती मौर्य 15 अगस्त को प्रातः 9 00 बजे राजभवन में ध्वजारोहण करेंगी। सायं 6 बजे गणमान्य अतिथियों के साथ स्वल्पाहार कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जारी अपने संदेश में राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि देश आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है जिसे पूरा देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। आजादी की लड़ाई में भारतीय वीरए वीरांगनाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी जिनको हर वर्ष हम आजादी के इस पर्व पर याद भी करते हैं तथा नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हमारे हजारों भाई भी अज्ञात रूप से इस स्वतंत्रता आंदोलन में संघर्ष करते हुए शहीद हुए। आज का दिन उन सभी ऐसे परिचित.अपरिचित देशभक्तों को स्मरण करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का है।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि इस पावन पर्व पर स्वतंत्रता संग्राम के सभी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करती हूँए जो भारत की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए देश पर न्यौछावर हो गये।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि हम सभी आज अपने वीर शहीदों के बलिदान के कारण ही एक स्वतंत्र भारत में गर्व के साथ जी रहे हैं। आज का महान दिवस महान शहीदों की शहादत को सम्मान देने व अपना सच्चा आदर भाव प्रकट करने का है।
उन्होंने कहा कि पूरा देश आजादी के बाद से ही एक प्रगतिशील देश की श्रेणी में हर क्षेत्र में नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। वहीं भारत ने कोरोना संकट की चुनौती में भी स्वदेशी टीके का निर्माण कर आत्मनिर्भर भारत की सफल मिसाल पूरी दुनिया के सामने पेश की है।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य ने भी देशभक्ति में अपना योगदान देते हुए विकास यात्रा में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया है। लगातार कोरोना संक्रमण की स्थिति और पर्वतीय राज्य होने के कारण प्राकृतिक आपदा से भी अनेक प्रकार की चुनौतियाँ प्रदेश में बनी रहीए उत्तराखण्ड़ सरकार द्वारा कोविड में अनाथ हुए बच्चों के लिए वात्सल्य योजनाए मलिन बस्तियों में घर.घर वैक्सीनेशन का लक्ष्य तथा राज्य सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरणए हर घर नल तथा गरीबों को प्रधानमंत्री योजना में छत देने की योजना सराहनीय कदम है। युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा व ट्रेनिंग का कार्य भी राज्य सरकार कर रही है जिससे हर युवा को कार्य मिल सके।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने आने वाले समय में भी प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्यए शिक्षा और रोजगार के अवसर सुलभ करा सकेंए इसके लिए सामुहिक रूप से संकल्प लेने का आह्वान किया।