पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक के नए वीडियों वायरल
अहमदाबाद। गुजरात चुनाव में पहले चरण के प्रचार के लिए आज आखिरी दिन है। गुजरात चुनाव में पहले चरण का मतदान शनिवार 9 दिसंबर को होने वाला है और इसके ठीक पहले पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक के नए वीडियों वायरल हुए हैं। इन वीडियोज में कथित तौर पर नजर आ रहे हार्दिक पटेल अलग-अलग लड़कियों के साथ हैं।
बता दें कि पिछले महीने ही हार्दिक के कुछ और वीडियो वायरल हुए थे जिसके बाद हार्दिक ने साफ कहा था कि मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है, देखने वाले को क्या दिक्कत होगी। मौज करो। इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि भाजपा करोड़ों खर्च करके यह वीडियो बनवा रही है।
इन वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर से पाटीदान आंदोलन समिति और भाजपा के बीच जुबानी जंग होने की आशंका बढ़ गई है। बता दें कि शनिवार को राज्य में 82 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान होना है।