September 22, 2024

हरेला पर्व: स्वास्थ्य विभाग ने ANMTC रानी पोखरी में रोपे पौधे

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को ANMTC रानी पोखरी में हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। वन विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए 90 पौधे रानीपोखरी एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में रोपे गए।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ संजय जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश गुंज्याल, प्रभारी ट्यूटर रोज़ी क्षेत्री एवं समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा बेलपत्र, आम, लीची, पाम, अशोका, अनार, नीम, एरिका पाम, नीम, आंवला, जामुन, कचनार, सदाबहार आदि वृक्ष लगाए गए।

सीएमओ डॉ संजय जैन ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखण्ड की लोकसंस्कृति का पर्व है जो प्रकृति के प्रति हमारे उत्तरदायित्व और पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देता है। हमने जनकल्याण और सर्वे संतु निरामया की भावना से आज पौधे रोपे हैं।

इस अवसर पर ट्यूटर श्रुति चौधरी, ट्यूटर अनिता पुंडीर, ट्यूटर ममता चमोली, प्रोग्राम एसोसिएट हिमानी दनौशी, कक्ष सेविका गीता रावत, पूरन सिंह पंवार, सलोनी, ममता देवी, मनीष कुमार, बीना, अंकिता नारायण, अंजली बिष्ट, मेघा, भारती, हेमलता आदि उपस्थित रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com