हरिद्वार: पर्यावरण गोष्ठी में पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने लिया हिस्सा, कहा-प्रकृति संरक्षण के लिए वृक्षारोपण है जरूरी
हरिद्वार। व्यापक वृक्षारोपण अभियान के तहत पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरिद्वार में विभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। इस अभियान के तहत उन्होंने हरिद्वार में गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की में वृक्षारोपण किया और प्रकृति संरक्षण का संदेश दिए।
इस मौके पर पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि वृक्ष लगाना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि रोपित करने के बाद बड़े होने तक उनका संरक्षण भी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि ये बड़ी खुशी और प्रसन्नता है कि आज वृक्षारोपण एक विशेष अभियान के रूप में आगे बढ़ रहा है और खासकर युवा वर्ग पर्यावरण की सुरक्षा के लिए इसमें उत्साहित होकर कार्य कर रहा है।
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार में आयोजित पर्यावरण गोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में उन्होंने पीपल का वृक्ष रोपित किया। पर्यावरण गोष्ठी में उन्होंने युवा पीढ़ी को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में समझाया तथा उनसे एक व्यक्ति एक वृक्ष को रोपने का भी संकल्प दिलाया।
वहीं उन्होंने कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की के सहयोग से पीपल, बरगद, नीम और पिलखन के वृक्ष रोपे गए। उन्होंने वृक्षारोपण में सहयोग प्रदान करने के लिए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की के प्रबंधन का आभार जताया।