अभी-अभी: हरीश रावत हुए कोरोना पॉजिटिव, परिवार के चार सदस्य भी संक्रमित
देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। हरीश रावत ने बुधवार को अपनी कोरोना जांच करवाई जिसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी उम्र 72 वर्ष है, वो फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में है और उनकी स्थिति सामान्य है।
हरीश रावत के परिवार के 4 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इनमें उनकी पत्नी और बेटी भी शामिल हैं। हरीश रावत ने ये जानकारी शोसल मीडिया में साझा की है। उन्होंने बताया कोरोना ने मुझे जकड़ लिया है। आज दोपहर बाद मैंने अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत, पूरन रावत, इन सबका कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को जांच करवा लेने का आग्रह किया। हरीश रावत हाल फिलहाल में चुनावी जनसभा में गए थे जहां उनकी मुलाकात कई लोगों से हुई। आपको बता दें सोमवार को उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। वो फिलहाल होम आईसोलेशन में हैं।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी तक कुल 98,646 कोरोना के मामले सामने आए हैं, इनमें से 94,585 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 1706 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 930 पहुंच चुकी है। वहीं 1 लाख 16 हजार लोगों को पूर्ण रुप से कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं और 2 लाख 60 हजार लोगों को कोरोना का एक टीका लगा है।