November 23, 2024

अभी-अभी: कोरोना संक्रमण के कारण हरीश रावत की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली एम्स रेफर

download 1

फाइल फोटो

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत की कोरोना संक्रमित होने के बाद तबीयत अचानक बिगड़ गई। डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है उनके फैफड़ो में इंफेशन है और बुखार भी है।

हरीश रावत को देहरादून से एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया जाएगा, जहां डॉक्टरों की टीम उनका उपचार करेगी। उनकी उम्र 72 वर्ष है और उन्हें शुगर की तकलीफ भी है जिस वजह से संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ जाता है।

हरीश रावत गुरुवार सुबह को देहरादून स्थित दून अस्पताल में जांच कराने आए थे। डॉक्टरों ने उनकी बिगड़ती तबीयत के मद्देनजर उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती होने के लिए रेफर किया।

आपको बता दें बुधवार को हरीश रावत कोरोना संक्रमित हुए थे, उनके साथ उनकी पत्नी, बेटी और स्टॉफ के दो सदस्य भी पॉजिटिव पाए गये थे। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी साझा की थी। इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना जांच करने के लिए भी कहा।

गौरतलब है हरीश रावत हाल-फिलहाल में कई कार्यक्रमों में गए थे। वो होली मिलन समारोह में शामिल हुए थे और अनेकों जनसभाओं को भी संबोधित करने गए थे। प्रदेश की राजनीति में वो काफी सक्रिय रहते हैं।