September 22, 2024

हरियाणा: सड़कों में हुए गड्ढों की जानकारी देने पर मिलेंगे इतने पैसे, राज्य सरकार ने की घोषणा

 हरियाणा  सरकार ने प्रदेश में सड़कों की हालत सुधारने के लिए बजट में एक बड़ा ऐलान किया है. राज्य सरकार ने सड़कों में पड़े गड्ढों की जानकारी के लिए ‘हरपथ’ मोबाइल ऐप (Harpath) की शुरुआत की है. साथ ही सरकार ने गड्ढों की जानकारी देने वाले लोगों को प्रोत्साहन के रूप में 100 रुपये की धनराशि देने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने इस योजना की घोषणा अपने नए बजट में की है जो 1 अप्रैल 2020 से लागू होगी.

लोग गड्ढों की फोटो खिंचकर उसे हरपथ मोबाइल ऐप पर अपलोड कर सकते है और प्रोत्साहन राशि पा सकते हैं. सरकार का दावा है कि गड्ढे की तस्वीर ऐप पर अपलोड होने के बाद जिये मैपिंग के जरिए सड़क का पता लगाया जाएगा और संबंधित ठेकेदार को सूचित कर गड्ढे को 96 घंटों के भीतर भरवा दिया जाएगा. अगर निर्धारित अवधि के अंदर गड्ढा नहीं भरा जाता है, तो ठेकेदार पर प्रतिदिन एक हजार रुपये का जुर्माना राज्य सरकार द्वारा लगाया जाएगा. जुर्माने की राशि में से 100-100 रुपये मुआवजे के रूप में शिकायतकर्ता को दिए जाएंगे.

दरअसल, देश में होने वाले सड़क हादसों में मुख्य कारण सड़क में बने गड्ढे ही होते हैं. सरकारी आकड़ों के अनुसार साल 2015, 2016, 2017 और 2018 में सड़कों में बने गड्ढे से करीब तीन हजार लोगों की मौत हुई थी. जबकि करीब 30 हजार लोग घायल हुए थे. सड़कों में बने गड्ढों से सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा प्रदेश में होती हैं. वहीं हरियाणा सरकार की इस नीति से न केवल हरियाणा की सड़कों की हालत सुधरेगी, बल्कि ठेकेदारों की भी जिम्मेदारी तय होगी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com