हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का बड़ा कदम! नशे और पर्यावरण पर बनेंगी दो विशेष समितियां संसदीय सुधार की ओर बड़ा फैसला, सरकार जल्द लाएगी प्रस्ताव

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने सामाजिक सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए दो नई संसदीय समितियों के गठन की घोषणा की है। ‘युवा कल्याण व युवा मामलों संबंधी समिति’ और ‘प्रदूषण तथा पर्यावरण संबंधी समिति’ नामक ये समितियां युवाओं में बढ़ते नशे और पर्यावरण प्रदूषण जैसी गंभीर समस्याओं पर काम करेंगी।
क्यों लिया गया यह फैसला?
हरियाणा में बढ़ती नशे की समस्या पर नियंत्रण के लिए ‘युवा कल्याण समिति’ बनाई जाएगी।
पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए ‘पर्यावरण समिति’ का गठन होगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कई राज्यों की विधायिकाओं का अध्ययन करने के बाद यह कदम उठाया।
संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने जल्द प्रस्ताव लाने का आश्वासन दिया।
कैसे करेंगी ये समितियां काम?
ये समितियां पूरे साल विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगी और सरकार को नीतिगत सुझाव देंगी। इसके अलावा, ये संसदीय सुधारों को मजबूत करने में भी अहम भूमिका निभाएंगी।