हरियाणा के सीएम का बड़ा कदम: हैप्पी कार्ड का जल्द वितरण सुनिश्चित करने के आदेश

cm nayab singh saini

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना” के तहत 10 लाख लाभार्थियों को मिलेगा निःशुल्क बस यात्रा का लाभ, सीएम ने दी नई नीति बनाने की हिदायत

चंडीगढ़, 1 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं कि हैप्पी (हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना) के कार्ड का वितरण जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को निःशुल्क बस यात्रा का लाभ देना है और इसे प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाए।

मुख्यमंत्री ने आज परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि हैप्पी कार्ड योजना के तहत बचे हुए लाभार्थियों को कवर करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि दस लाख कार्ड प्रिंट हो चुके हैं और इनमें से सवा तीन लाख कार्ड का वितरण हो चुका है। शेष कार्ड वितरण में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त कार्यबल तैनात किया जाए।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा चलाई जा रही 42 श्रेणियों की रियायती बस पास योजनाओं की समीक्षा की जाए और आमदनी बढ़ाने के लिए बस स्टैंड पर व्यावसायिक गतिविधियों की संभावनाएं तलाशी जाएं।

जनसंवाद और सीएम विंडो पर आने वाली परिवहन विभाग से संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता से निपटारा करने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शिकायतों में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में घायल अनजान लोगों के मुफ्त इलाज के लिए एक विशेष नीति तैयार करने के भी निर्देश दिए ताकि कोई भी घायल व्यक्ति इलाज से वंचित न रह जाए।

बैठक में परिवहन मंत्री श्री असीम गोयल और मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।