डबल इंजन की सरकार का बड़ा ऐलान: गरीबों को प्लॉट, कब्जा, और सोलर पैनल के साथ आर्थिक मजबूती
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह बोले- ऐतिहासिक निर्णयों से गरीबों का हो रहा विकास, अगले दो महीने चुनावी दृष्टि से अहम
चंडीगढ़, 3 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार ऐतिहासिक फैसले लेते हुए प्रदेश में समान विकास के कार्य कर रही है। यह सरकार गरीबों को सशक्त बनाने और उनकी भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में सरकार ने कई योजनाओं का शुभारंभ किया है, जिनसे गरीब परिवारों को सीधा लाभ पहुंचा है।
गरीब परिवारों को प्लॉट, कागज, और कब्जा:
मुख्यमंत्री ने कहा कि पात्र गरीब परिवारों को 100 गज के प्लॉट दिए गए हैं। साथ ही, इन प्लॉट्स के रजिस्ट्री और कब्जे दोनों सुनिश्चित किए गए हैं। जिन गांवों में पंचायती जमीन नहीं है, वहां गरीब परिवारों के खातों में एक-एक लाख रुपये की धनराशि ट्रांसफर की गई है। इसके अलावा, नए पात्र परिवारों के लिए पोर्टल लॉन्च किया गया है, ताकि कोई भी जरूरतमंद योजना से वंचित न रहे।
श्रमिक परिवारों को आर्थिक सहायता:
मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान एक क्लिक से 80 करोड़ रुपये श्रमिक परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए। यह राशि श्रमिक परिवारों के लिए राहत का बड़ा कदम है।
मुफ्त सोलर पैनल योजना:
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत गरीब परिवारों के घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इन्हें नेट मीटर से जोड़ा जाएगा, जिससे खपत से बची बिजली का चार्ज विभाग देगा। यह योजना गरीबों को आर्थिक और ऊर्जा सुरक्षा प्रदान करेगी।
संविधान के अनुरूप विकास और कार्यकर्ताओं के लिए निर्देश:
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश संविधान के अनुरूप विकास कर रहा है। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से अगले दो महीने पूरी ताकत के साथ काम करने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में बिजली मंत्री रणजीत सिंह, पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, और डॉ. अशोक तंवर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।