September 22, 2024

नहीं थम रहा हरियाणा कांग्रेस में विवाद, किरण चौधरी ने एक बार फिर हुड्डा खेमे पर साधा निशाना

हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने सोमवार को एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेमे पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि पार्टी में उच्च पदों पर आसीन लोगों पर सभी को साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी है।

रोहतक में पत्रकारों से बात करते हुए चौधरी ने कहा कि अगर सभी मिलकर काम करते हैं तो पार्टी मजबूत होती है।
नहीं तो लोगों में यह संदेश जाएगा कि पार्टी एकजुट नहीं है और उन्हें इस पर भरोसा नहीं है।

उन्होंने कहा, “जो लोग पदों पर बैठे हैं, सबको साथ लेकर चलना उनकी जिम्मेदारी है और अगर वो ऐसा नहीं कर पाते हैं तो भी उनकी जिम्मेदारी है।”

यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य इकाई के प्रमुख उदय भान राज्य इकाई को एकजुट रखने के अपने कर्तव्य में कमी कर रहे हैं, चौधरी ने चुटकी ली, “हमें (राज्य इकाई के आयोजनों के लिए आमंत्रित) नहीं बुलाया जाता है।”

चौधरी ने जोड़ा, “राहुल गांधी हमारे नेता हैं और उनके लिए हम सभी को काम करना होगा। हमें किसी के बुलाने का इंतजार नहीं करना है। मैंने (यात्रा के लिए) कार्यकर्ताओं को ड्यूटी सौंपी है।”

राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा 5 जनवरी को पानीपत से अपने दूसरे चरण में हरियाणा में फिर से प्रवेश करने के लिए तैयार है। उन्होंने संकेत दिया कि हुड्डा खेमा इस आयोजन के लिए उनसे परामर्श नहीं कर रहा था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com