हरियाणा चुनाव 2024: बसपा ने चार दमदार उम्मीदवार उतारे, जानिए कौन कहां से लड़ेगा!
चंडीगढ़: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए चार प्रभावशाली उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। मायावती की पार्टी इस बार इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के साथ गठबंधन कर मैदान में उतर रही है।
जगाधरी विधानसभा सीट से दर्शन लाल खेड़ा, असंध से गोपाल सिंह राणा, नारायणगढ़ से हरबिलास सिंह, और अटेली से ठाकुर अत्तल लाल को टिकट दिया गया है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान एक अक्टूबर को होगा, और नतीजे चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
बसपा ने यह घोषणा उस दिन की जब पार्टी सुप्रीमो मायावती को एक बार फिर सर्वसम्मति से बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। दिल्ली में आयोजित इस विशेष बैठक में केंद्रीय कार्यकारी समिति, राज्य पार्टी इकाइयों के वरिष्ठ पदाधिकारियों और अन्य प्रतिनिधियों ने मायावती के नेतृत्व पर मुहर लगाई।
मायावती, जो पहले लोकसभा और राज्यसभा की सदस्य रह चुकी हैं, ने 1995 में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी और चार बार यह पद संभाल चुकी हैं।
हरियाणा चुनाव 2024 में बसपा-इनेलो गठबंधन ने अपनी रणनीति साफ कर दी है और इन उम्मीदवारों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। अब देखना यह होगा कि ये दांव चुनावी जंग में कितना असर दिखाता है।