हरियाणा में चुनावी घमासान: भाजपा ने बनाई घोषणापत्र कमेटी, ओमप्रकाश धनखड़ को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा ने अपने चुनावी तैयारियों को धार देते हुए प्रदेश घोषणापत्र कमेटी का ऐलान कर दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने रविवार को इसकी घोषणा की। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ को इस कमेटी की कमान सौंपी गई है।
14 सदस्यीय टीम करेगी घोषणापत्र तैयार
ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व वाली इस घोषणापत्र कमेटी में 14 सदस्यों को शामिल किया गया है। यह टीम विभिन्न वर्गों से बातचीत और सुझाव लेकर आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा का घोषणापत्र तैयार करेगी। बता दें कि 2019 में भी घोषणापत्र धनखड़ की अगुवाई वाली कमेटी ने ही तैयार किया था।
कमेटी में इन प्रमुख नेताओं को मिली जगह
घोषणापत्र कमेटी में पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल, राज्यसभा सदस्य कृष्णलाल पंवार, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष वेदपाल एडवोकेट, पूर्व मंत्री किरण चौधरी, आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई, सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी भूपेश्वर दयाल और पटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता शामिल हैं। इनके अलावा सिंचाई मंत्री अभय सिंह यादव और भाजपा नेता मदन गोयल व रोजी मलिक आनंद को भी कमेटी का हिस्सा बनाया गया है।
‘नॉन स्टॉप हरियाणा’ बनेगा घोषणापत्र की थीम?
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में ‘हरियाणा-नॉन स्टॉप हरियाणा’ अभियान शुरू किया है। इसे विकास कार्यों की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने का जरिया माना जा रहा है। संभावना है कि भाजपा का घोषणापत्र इसी थीम पर आधारित हो सकता है।
टिकट वितरण पर मंथन: 22 अगस्त को अहम बैठक
घोषणापत्र कमेटी के ऐलान के साथ ही भाजपा ने 22 अगस्त को गुरुग्राम में चुनाव समिति की बैठक बुलाई है। इसमें पार्टी के दिग्गज नेता टिकट वितरण पर चर्चा करेंगे। 26 अगस्त को भाजपा अपनी पहली सूची जारी कर सकती है, जिसमें 20-25 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार, भाजपा इस बार बड़ी संख्या में मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है। पार्टी केवल जीतने वाले और मजबूत उम्मीदवारों पर दांव लगाएगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, कृष्णपाल गुर्जर, ओमप्रकाश धनखड़, ज्ञानचंद गुप्ता, अनिल विज और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।