हरियाणा चुनाव: JJP को तगड़ा झटका, संवैधानिक मामलों के विशेषज्ञ रामनारायण यादव ने पार्टी छोड़ी
चुनाव से पहले इस्तीफों की बाढ़, अंतिम समय में पार्टी को बड़ा नुकसान
चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में जननायक जनता पार्टी (JJP) को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और संवैधानिक मामलों के विशेषज्ञ रामनारायण यादव ने JJP को अलविदा कह दिया है। यादव का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है, जिससे पार्टी के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गया है।
JJP से जुड़े वरिष्ठ नेता का इस्तीफा
रामनारायण यादव लंबे समय से JJP के साथ जुड़े हुए थे। वे हरियाणा विधानसभा में स्पेशल सेक्रेटरी और पंजाब विधानसभा में सलाहकार के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। संवैधानिक और वैधानिक मामलों में उनकी गहरी समझ के चलते उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं। यादव के इस्तीफे को पार्टी के लिए चुनावी नुकसान माना जा रहा है।
JJP में इस्तीफों का दौर जारी
हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से JJP में नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में यादव का यह कदम पार्टी के लिए बड़ा झटका है। इससे पहले भी JJP के कई वरिष्ठ नेता अन्य दलों में शामिल हो चुके हैं।
JJP के लिए बढ़ी मुश्किलें
चुनाव के नजदीक आते ही पार्टी के भीतर उथल-पुथल ने JJP की स्थिति को कमजोर कर दिया है। रामनारायण यादव जैसे दिग्गज का जाना JJP के चुनावी रणनीति और संगठनात्मक ढांचे को प्रभावित कर सकता है।