महत्वपूर्ण: हरियाणा सरकार ने 14 शहीदों के आश्रितों को दी नौकरी, अब तक 403 को मिला रोजगार
चंडीगढ़, 5 अगस्त– हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में 14 शहीद सैनिकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। इस निर्णय के तहत, ग्रुप बी में दो और ग्रुप सी में 12 आश्रितों को रोजगार प्रदान किया गया है।
हरियाणा सरकार की अनुकंपा नीति के अंतर्गत, ऐसे शहीदों के परिवार के सदस्यों को नौकरी दी गई है जो शहीद की शहादत के समय नाबालिग थे, या जिन्हें योजना की जानकारी नहीं थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2014 से अब तक कुल 403 शहीदों के आश्रितों को अनुकंपा आधार पर सरकारी नौकरी दी जा चुकी है।
जिन शहीदों के आश्रितों को नौकरी दी गई है, उनमें जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक और ऑपरेशन रहीनो के दौरान शहीद हुए वीर जवानों के परिवार के सदस्य शामिल हैं। इनमें से कुछ नाम इस प्रकार हैं – सूबेदार कैलाश सिंह के पुत्र सतेन्द्र सिंह, नायक देशराज के पुत्र अभिनय कुमार, सिपाही राजेन्द्र की पुत्री खुशबू, हवलदार रिसीपाल सिंह के पुत्र अतुल कुमार, सिपाही अनिल कुमार के पुत्र अमित कुमार और सिपाही भूप सिंह की पुत्री कुमारी आशा।
हरियाणा सरकार का यह कदम न केवल शहीदों के परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करेगा, बल्कि देश के प्रति उनके बलिदान को सम्मानित करने का एक सशक्त प्रयास भी है।