डॉ. कमल गुप्ता ने हिसार से प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी, हरियाणवी लोक शैली में होगी जनजागरूकता

.dr.-kamal-gupta

चंडीगढ़, 2 जुलाई – हरियाणा के स्वास्थ्य, आयुष व नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने राज्य की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने के लिए एक विशेष प्रचार अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान का आयोजन सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के नेतृत्व में किया जा रहा है और यह 31 जुलाई तक जारी रहेगा।

हिसार में प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए डॉ. गुप्ता ने कहा कि इस अभियान के जरिए आमजन को हरियाणा सरकार की जनहितकारी योजनाओं, सेवाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस एक माह के अभियान के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाणवी लोक शैली का उपयोग कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

अभियान के तहत, विभाग के महानिदेशक श्री मंदीप सिंह बराड़ के नेतृत्व में भजन पार्टी प्रत्येक दिन एक गांव में जाकर प्रभावी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी। यह प्रयास सरकार की योजनाओं को सरल और आकर्षक तरीके से जनसाधारण तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।

You may have missed