हरियाणा: जींद में बाल विवाह पर लगी रोक, बिना दुल्हन लौटी बरात

0
Screenshot (50)

प्रशासन की सख्त कार्रवाई से बचा नाबालिग का भविष्य, परिजनों ने दिया बालिग होने पर विवाह का वादा

जींद: हरियाणा के जींद जिले में बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय की टीम ने एक नाबालिग की शादी रुकवाकर उसका भविष्य बर्बाद होने से बचा लिया। बुधवार को हुई इस कार्रवाई में टीम ने न सिर्फ शादी को रोका, बल्कि परिजनों को बाल विवाह निषेध अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी भी दी। इसके बाद बरात बिना दुल्हन के वापस लौट गई।

बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक गांव में 17 वर्षीय नाबालिग की शादी करवाई जा रही है और बरात फतेहाबाद से आई है। सहायक अधिकारी रवि लोहान और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचने पर परिवार ने पहले शादी की बात से इनकार किया और कागजात देने में टालमटोल किया। लेकिन जब दस्तावेज़ पेश किए गए, तो बालिका नाबालिग पाई गई।

परिजनों ने टीम को आश्वासन दिया कि वे बेटी का विवाह बालिग होने के बाद ही करेंगे। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से एक नाबालिग का जीवन बर्बाद होने से बच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *