60 वर्षीय ओमप्रकाश की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच तेज की।
जींद: हरियाणा के जींद जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पालवां गांव में 60 वर्षीय बुजुर्ग ओमप्रकाश की लोहे की कील लगे डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना का विवरण:
ओमप्रकाश के बड़े भाई के दामाद सुभाष चंद्र ने बताया कि बीती रात पड़ोसियों ने फोन कर उन्हें सूचना दी कि ओमप्रकाश अपने कमरे में मृत पड़े हैं। जब सुभाष घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि ओमप्रकाश पर धारदार हथियार और डंडे से हमला किया गया था।
पुलिस को घटनास्थल से लोहे की कील लगा एक डंडा बरामद हुआ है। हत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इलाके में भय का माहौल:
इस निर्मम हत्या से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।