हरियाणा: जमीनी विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, बाइक सवारों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचा

बहादुरगढ़ के लडरावण गांव में दो अज्ञात हमलावरों ने युवक पर की फायरिंग, जमीनी विवाद से जुड़ा मामला। पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच।
बहादुरगढ़: हरियाणा के लडरावण गांव में जमीनी विवाद के चलते बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने एक युवक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया। गनीमत रही कि गोली नहीं लगी और युवक बाल-बाल बच गया। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
जमीनी विवाद बना हमले की वजह
लडरावण गांव निवासी प्रवीण ने बताया कि वह पिछले 29 साल से गांव में क्लीनिक चला रहा है। तीन साल पहले उसने जयभगवान और सोनू से तीस-तीस गज के दो प्लॉट खरीदे थे। तब से उसे और उसके परिवार को धमकी भरी कॉल्स मिल रही हैं।
हाल ही में प्लॉट पर काम शुरू हुआ था। 10 सितंबर को काम कर रहे मिस्त्री को धमकी भरा फोन आया कि काम बंद कर दो, वरना गोली मार दी जाएगी।
11 सितंबर को फायरिंग की घटना
11 सितंबर की शाम को प्रवीण को फिर से धमकी भरा फोन आया। उसी दौरान जयभगवान पास बैठे थे, जिन्होंने कॉलर की आवाज पहचानने की कोशिश की। कुछ समय बाद प्रवीण को उसके भतीजे सौरव ने फोन कर बताया कि जब वह दवाई देने जा रहा था, तो गांव की चौपाल के पास बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी। हालांकि, गोली उसे नहीं लगी और हमलावर फरार हो गए।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
जमीनी विवाद के पीछे धमकियों का सिलसिला
प्रवीण ने बताया कि प्लॉट खरीदने के बाद से ही उसे और उसके परिवार को धमकी भरे कॉल्स मिल रहे हैं। पहले भी कई बार फोन पर जान से मारने की धमकियां दी गई थीं।