हरियाणा में तहसीलदार-पटवारी का हैरान करने वाला खेल! गिरवी जमीन की कर दी रजिस्ट्री बैंक में बंधक जमीन को बिना लोन चुकाए बेचा, मिलीभगत से पटवारी और तहसीलदार के खिलाफ केस दर्ज

0
Screenshot 2025-04-05 015625

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तहसीलदार और पटवारी ने बैंक में पहले से गिरवी रखी जमीन की रजिस्ट्री किसी और के नाम कर दी। इस गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद दोनों अधिकारियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना सेक्टर-58 थाना क्षेत्र की है, जहां गोंछी तहसील के तहसीलदार और हलका पटवारी ने नियमों को ताक पर रखकर जमीन की रजिस्ट्री कर दी। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, सिकरौना शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक विजय की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।

शिकायत के मुताबिक, गांव भनकपुर निवासी रोशनलाल ने साल 2009 में दो बार में 75,000 रुपये का लोन लिया था और बदले में अपनी कृषि भूमि बैंक में गिरवी रखी थी। लोन अब तक चुकाया नहीं गया, लेकिन फिर भी 29 मार्च को रोशनलाल ने वही जमीन गिर्राज देवी नामक महिला को बेच दी, और तहसीलदार व पटवारी ने उसकी रजिस्ट्री भी कर दी।

बैंक प्रबंधक का आरोप है कि रजिस्ट्री से पहले नो ड्यूज सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य होता है, लेकिन अधिकारियों ने इसे पूरी तरह नजरअंदाज किया, जिससे उनकी मिलीभगत स्पष्ट होती है।

उन्होंने बताया कि इस गड़बड़ी की शिकायत नवंबर 2023 में भी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। अब पुलिस कमिश्नर के आदेश पर केस दर्ज हुआ है। बैंक प्रबंधन ने धोखाधड़ी में शामिल सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपनी बकाया राशि दिलवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed